Kartik Milan Samaroh - 2022
Venue: Sector-2 Chat Talab, Beside Ayyappa Temple, Bhilai, Date: 20-11-2022
Story
आंध्रा स्वर्णकार समाज भिलाई द्वारा कार्तिक मिलन समारोह - 2022 का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से छट तालाब सेक्टर-2, अय्यपा मंदिर के बाजू में मनाया गया| इस समारोह में भिलाई, दुर्ग, चारोदा, भिलाई-3, राजनांदगांव और रायपुर से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ शामिल हुए| सबसे पहले हमारे इष्ट देवता श्री पोतूलूरू वीरा ब्रह्मेंन्द्र स्वामी जी के फोटो के समक्ष सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा किया गया| कार्यकारिणी के सदस्यों और समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समाज के उद्धेश्य और उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखे| इस साल अपने जीवन के 60 वर्ष पूरे किए हुए सदस्यों का शाल और फूलमाला के साथ सम्मान किया गया| बच्चों और महिलाओं के खेलकूद का आयोजन कर उन्हें गिफ्ट प्रदान किया गया| साथ ही लकी चाइल्ड, लकी मैंन, लकी वोमैंन, लकी फॅमिली का ड्रॉ निकाला गया| उन्हें भी गिफ्ट दिया गया| बच्चों को उनके शैक्षणिक सत्र में विशेष योग्यता के लिए सम्मान पत्र के साथ गिफ्ट भी दिया गया| नए सदस्यों का परिचय कराया गया है| दोपहर के भोजन उपरांत हाउजी खेला गया| कार्यक्रम के अंत में शाम को तालाब के पास महिलाओं द्वारा कार्तिक दीप प्रज्वलित कर तालाब में विसर्जन किया गया| अंत में भारत का राष्ट्रगान गाकर समारोह का समापन किया गया| इस समारोह को सफल बनाने का श्रेय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ताओं का अमूल्य सहयोग रहा|