Pran Pratistha of Sri Sri Sri Potuluri Veerabrahmendra Swami Ji


Venue: Near Manikamma Temple, Jawahar Nagar, Bhilai, CG, Date: 04-05-2025
Story
आंध्रा स्वर्णकार समाज के साथ ही बड़ी संख्या सभी समाज के पदाधिकारी और सदस्य, भिलाई के आलावा आस पास के भक्तगण, सभी ने दिनांक 02 May से 04 May 2025 तक चले श्री वीराब्रह्मेन्द्र स्वामी जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के गवाह बने| ये हमारे लिए बड़े गर्व और सुखद अनुभूति का समय था जब हम सभी श्री पोतुलूरी वीराब्रह्मेन्द्र स्वामी, गोविन्दमाम्बा, शिष्य सिध्हैया जी के साथ ही श्री गणेश जी, श्री सुब्रमनियम स्वामी जी और श्री विश्वकर्मा जी का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखे| पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री पी. शिवराम (अध्यक्ष) और श्री के. मुरली आचार्य (मंदिर संरक्षक) के निगरानी और समाज के प्रबुद्ध पुरूष और महिला सदस्यों के सहयोग से मंदिर निर्माण और पूजा सपन्न हुआ|

भगवान की सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा श्री ज्योतिस्गमा वास्तु पंडित सर्वदेवता प्रतिस्थापक स्वर्णसिम्हाकंकणा सम्मानीय ब्रह्मश्री पोतुलूरी शिवरामाचार्या के करकमलों से संपन्न हुआ|

सभी का धन्यवाद|
Photos